महिला पत्रकार ने अभिनेता, डायरेक्टर पर हमला व बदसलूकी का लगाया आरोप

भाषा भाषा
पूर्वोत्तर Updated On :

गुवाहाटी। असम में एक महिला पत्रकार ने एक फिल्म निर्माता एवं एक अभिनेता के खिलाफ हमला करने और उसे अपशब्द कहने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पत्रकार ने बताया कि वह शनिवार को फिल्म निर्माता उमाशंकर झा और अभिनेता उत्तम सिंह की एक प्रेस वार्ता कवर करने गई थी जिसमें उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म के बारे में ऐलान किया। महिला पत्रकार का दावा किया कि जब फिल्म के बारे में कुछ सवाल किए गए तो निर्माता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर अपशब्द कहे।

महिला ने कहा कि बाद में वह और एक फोटो पत्रकार उन दोनों के पास गए और उनके व्यवहार पर सवाल किया तो उन्होंने उनका हाथ खींचा और उन पर हमला किया। महिला पत्रकार ने इसको लेकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, गुवाहाटी प्रेस क्लब ने एक बयान में घटना की निंदा की है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।



Related