त्रिपुरा में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़ी : मंत्री


भारतीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में प्रति एक हजार पुरुषों पर 1,033 महिलाएं हैं जबकि शहरी इलाकों में यह संख्या 956 है।


भाषा भाषा
पूर्वोत्तर Updated On :

अगरतला। देश में लिंगानुपात जहां पुरुषों की तरफ झुका है वहीं पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा की तस्वीर दूसरी हैं। नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक यहां प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1,011 है।

राज्य के शिक्षामंत्री रतन नाथ ने बताया कि वर्ष 2015-16 के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में प्रति एक हजार पुरुषों पर 998 महिलाएं थी जो अब बदल गई है।

भारतीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में प्रति एक हजार पुरुषों पर 1,033 महिलाएं हैं जबकि शहरी इलाकों में यह संख्या 956 है।

नाथ ने कहा कि रिर्पोट दिखाती है कि राज्य के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति वर्ष 2015-16 के मुकाबले वर्ष 2019-20 में सुधरी है।

उन्होंने कहा कि एनएफएचएस-5 के आंकड़े दिखाते हैं कि बिजली के कनेक्शन के साथ रहने वाले परिवारों की संख्या वर्ष 2019-20 में 98.2 प्रतिशत है जो पहले से कहीं अधिक है।

मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सुविधा में सुधार आया है और जहां वर्ष 2015-16 में 63.7 प्रतिशत परिवारों को यह सुविधा प्राप्त थी वह वर्ष 2019-20 में बढ़कर 73.6 प्रतिशत परिवारों तक पहुंच गई।

नीति आयोग के मुताबिक वर्ष 2013-15 में पूरे देश में प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 900 थी।