प्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी


पीएम मोदी ने नगालैंड के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर राज्य की जनता को बधाइयां दीं।


भाषा भाषा
पूर्वोत्तर Updated On :

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नगालैंड के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी और पूर्वोत्तर के इस राज्य की प्रगति की कामना करते हुए कहा कि नगालैंड देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नगालैंड के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर राज्य की जनता को बधाइयां। नगा संस्कृति पराक्रम और मानवीय मूल्यों को दर्शाती हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘नगालैंड की जनता भारत के विकास में मूल्यवान योगदान दे रही है। मैं आने वाले वर्षों में नगालैंड की प्रगति की कामना करता हूं।’’

देश के पूर्वोत्तर में सीमा पर स्थित नगालैंड विविधता से परिपूर्ण और कई आदिवासी समूहों का घर है। यह 1963 में भारत का 16वां राज्य बना।