ओडिशा में बुजुर्ग व्यक्ति ने पत्नी की जलती चिता पर छलांग लगाकर दी जान


कालाहांडी जिले में पत्नी की मौत से व्यथित एक बुजुर्ग अंतिम संस्कार के दौरान उसकी जलती चिता पर कूदकर अपनी जान दे दी।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
ओडिशा Updated On :

भुवनेश्वर। ओडिशा के कालाहांडी जिले में पत्नी की मौत से व्यथित एक बुजुर्ग अंतिम संस्कार के दौरान उसकी जलती चिता पर कूदकर अपनी जान दे दी। जिसके चलते आग में जलने से उसकी भी मौत हो गई।

यह घटना मंगलवार को जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के सिआलजोडी गांव की है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार के बाद 65 वर्षीय निलामणि सबर के चार बेटे और रिश्तेदार परंपरा के अनुसार सभी लोग दाह संस्कार के बाद नजदीक के जलाश्य में नहाने गए थे। इस दौरान सबर अपनी पत्नी रायबड़ी (60) की जलती चिता पर कूद गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबर की मौके पर ही मौत हो गई। वह गांव की ग्राम पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे। केगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक दामू पजारा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा, “ मुझे अन्य स्रोतों से घटना का पता चला और मैं इसका विवरण जुटाने के लिए वहां जा रहा हूं।”