पटनायक ने पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ईसीएमओ सुविधा का किया उद्घाटन


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कटक में पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ईसीएमओ सुविधा का उद्घाटन किया।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
ओडिशा Updated On :

कटक। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कटक में पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ईसीएमओ सुविधा का उद्घाटन किया, जहां कोविड-19 के गंभीर मरीजों का मुफ्त इलाज होगा।

इस बात की जानकारी देते हुए सीएम पटनायक ने ट्वीट किया कि, ‘कटक मेरे लिए नातेदारी का शहर है। यहां की सड़कों और हवाओं का एक अलग ही अहसास होता है। कटक में पूर्वी भारत के सबसे बड़े इको सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर एससीबी, ऐतिहासिक निचली नहर और शहर के सौंदर्यीकरण को देखकर मुझे खुशी हुई।’

इस इकाई में नौ ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजिनेशन) मशीन लगायी गयी हैं। इसकी स्थापना एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में की गयी है।

पटनायक ने इस मौके पर कहा कि ओडिशा के मरीजों को अब ईसीएमओ इलाज के लिए दूसरे राज्यों में ले जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “हालांकि यह एक महंगा इलाज है, लेकिन ओडिशा के लोगों को यह सेवा मुफ्त मिलेगी। राज्य सरकार पूरा खर्च वहन करेगी।”

उन्होंने कहा कि कटक में स्थापित ईसीएमओ सुविधा पूर्वी भारत में इस तरह की सबसे बड़ी सुविधा है क्योंकि कहीं भी एक स्थान पर नौ ईसीएमओ मशीन उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा, “महामारी की दूसरी लहर बहुत दुखद थी। लॉकडाउन प्रतिबंधों में भले ही ढील दी गई है लेकिन महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। हमें तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिक सतर्क रहना होगा।’’

पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि संभावित तीसरी लहर में अधिक बच्चे संक्रमित होंगे। उन्होंने कहा, “अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए, हमें कोविड मानदंडों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। मैं लोगों से मास्क पहनने, हाथों की नियमित सफाई करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करता हूं। सुरक्षित रहें और बच्चों को भी सुरक्षित रखें।”