सदन में हंगामे के बाद अकाली दल के विधायक पंजाब विधानसभा से निलंबित

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के शेष हिस्से के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद मार्शलों ने निलंबित विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के शेष हिस्से के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद मार्शलों ने निलंबित विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जब राज्यपाल के संबोधन पर जवाब दे रहे थे तब सदन में हंगामा शुरू हो गया और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए तथा नारेबाजी शुरू कर दी। विधानसभा अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह ने सदन को दो बार स्थगित किया और अकाली दल के सदस्यों से बाधा नहीं डालने की अपील की।

अकाली दल के सदस्यों ने जब अध्यक्ष के आसन के समीप नारेबाजी जारी रखी तो अध्यक्ष ने पहले शिअद के सभी सदस्यों का नाम पुकारा और उन्हें सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया। उन्होंने विधानसभा के मार्शल से उन्हें बाहर निकालने के लिए भी कहा।

First Published on: March 5, 2021 3:16 PM
Exit mobile version