राजस्थान : दो हादसों में छह की मौत, सड़क हादसे में दंपति की मौत


डीग थाना क्षेत्र में महिलाएं और बच्चे शादी पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों की पहचान प्रिंसी (10), जाह्नवी (8) और पूजा (18) के रूप में हुई है।


भाषा भाषा
राजस्थान Updated On :

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर और उदयपुर जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन लड़कियों समेत छह लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर में बच्चों और महिलाओं को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लड़कियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब डीग थाना क्षेत्र में महिलाएं और बच्चे शादी पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों की पहचान प्रिंसी (10), जाह्नवी (8) और पूजा (18) के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”

वहीं उदयपुर में एक कार पुल की दीवार से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से एक परिवार माउंट आबू घूमने के बाद उदयपुर जा रहा था कि चालक नियंत्रण खो बैठा। बेकड़िया थाना इलाके में कार पुल की दीवार से जा टकरायी। मृतकों की पहचान रुशाली (38), उनके पिता महादेव (65) व उनकी माता के रूप में हुई है। रुशाली के पति और बेटी का इलाज चल रहा है।

बीकानेर के पास सड़क हादसे में दंपति की मौत

राजस्थान के बीकानेर जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई जबकि उनका सात माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सेरूणा के थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि यह हादसा सेरूणा के पास शनिवार शाम कार व मिनी बस की टक्कर के कारण हुआ। इसमें कार सवार अभिषेक धर व ज्योति सिंगला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी बीकानेर ले जाते समय मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों की आधार कार्ड के आधार पर पहचान की है। दंपति नई दिल्ली के रहने वाले थे, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



Related