वसुंधरा राजे के बाद CM भजनलाल शर्मा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, चढ़ा सियासी पारा

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
राजस्थान Updated On :

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का लगातार दूसरे दिन भी जोधपुर दौरे पर रहे। आज (5 सितंबर) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात करने जोधपुर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीएम भजनलाल और मोहन भागवत की करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई। अब इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाम 4:30 बजे लाल सागर स्थित डिफेंस एकेडमी पहुंचे करीब 45 मिनट बाद 5:15 बजे सीएम भजनलाल कार से वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिन में जोधपुर का यह दूसरा दौरा है। गुरुवार शाम को भी वह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एयरपोर्ट पर स्वागत किया और कुछ देर रुकने के बाद एयरपोर्ट से ही वापस जयपुर लौट गए थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सक्रियता को देखते हुए समय-समय पर अलग-अलग चर्चाएं रहती हैं बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह का विमान भी जयपुर एयरपोर्ट पर जब डायवर्ट किया गया तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनसे मिलने एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां करीब 30 मिनट से ज्यादा मुख्यमंत्री और अमित शाह की प्लेन के अंदर मुलाकात हुई।

वहीं अभी 2 दिन पहले वसुंधरा राजे भी जैसलमेर और जोधपुर दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने जोधपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात हुई है। अब इन मुलाकातों के बाद राजस्थान में राजनीतिक फेरबदल सहित कई अटकलें शुरू हो गई है, हालांकि मंत्रिमंडल को लेकर चली चर्चाएं फिलहाल शांत हैं लेकिन अब इस मुलाकात के बाद चर्चाएं जोर पकड़ सकती है।

वही वसुंधरा राजे की सक्रियता जब-जब बढ़ती है तब तक सियासी पारा चढ़ता है ऐसे में दोनों नेताओं के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में वसुंधरा गुट को भी साधा जा सकता है, चर्चा है कि इन दिनों वसुंधरा राजे को संघ के नजदीक माना जा रहा है।



Related