युद्धाभ्यास को आया अमेरिकी सैनिक कोरोना वायरस संक्रमित

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में भारत-अमेरिका संयुक्त युद्ध अभ्यास में भाग लेने के लिए आया एक अमेरिकी सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। फिलहाल कोरोना संक्रमित सैनिक को आइसोलेशन में रखा गया है।

रक्षा सूत्रों ने यहां बताया कि अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे सैनिकों की जांच की गयी थी जिनमें से एक सैनिक की रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आयी गयी है।

प्रवक्ता के अनुसार उक्त सैनिक पहले से ही संदिग्ध था इसलिए उसे पहले से ही आइसोलेशन में रखा गया था और वह किसी अमेरिकी या भारतीय सैनिक के संपर्क में नहीं आया।

उल्लेखनीय है कि भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे इस युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए अमेरिका के 240 जवान आए हुए हैं।

First Published on: February 9, 2021 3:26 PM
Exit mobile version