जयपुर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा, राज्य कार्यसमिति की बैठक में लेगें हिस्सा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचे। नड्डा यहां पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचे। नड्डा यहां पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जयपुर पहुंचने पर नड्डा का स्वागत किया।

नड्डा बिड़ला आडिटोरियम के ‘भैरोंसिंह शेखावत सभागार’ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। नड्डा ‘भंवरलाल शर्मा प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन करेंगे। नड्डा का मालवीय नगर स्थित काली बाड़ी मन्दिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम है।

First Published on: March 2, 2021 12:09 PM
Exit mobile version