जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के लिए जिम्मेदार 2 हमलावरों और उनके एक मददगार को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने हमलावरों की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस हत्याकांड के बाद राज्य के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की थी। इससे पहले राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जयपुर के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों नितिन फौजी और रोहित को पकड़ लिया गया है। नितिन और रोहित राठौर के साथ उनके तीसरे साथी उधम को भी गिरफ्तार किया गया है। वह इन दोनों का काफी पुराना दोस्त है और उसी ने इन दोनों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था।
अब इन तीनों को जयपुर लाया जा रहा है। पुलिस दोपहर करीब दो बजे इन तीनों को लेकर जयपुर पहुंचेंगी। पुलिस आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयपुर में इस पूरे मामले की साजिश का खुलासा करेगी।
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड का एक मास्टरमाइंड विरेन्द्र चारण दुबई में है। अप्रेल में ही कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह नेपाल के रास्ते दुबई पहुंचे गया था। आरोप है कि विरेन्द्र चारण ने ही शूटरों तक हथियार पहुंचाए थे।
दोनों शूटर चंडीगढ़ के सेक्टर 22A के शराब के ठेके के ऊपर बने गेस्ट हाउस में ठहरे थे। दोनों शूटरों को यहीं से राजस्थान पुलिस की एसआईटी और दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया। सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या शूटरों ने 2 अत्याधुनिक विदेशी हथियारों से की।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रॉन्च दोनों शूटरों से पूछताछ कर रही है। उनके मददगार उधम को राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर गई है।
राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की अगुवाई में आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली और राजस्थान पुलिस ने यह ज्वाइंट आपरेशन चलाया था।
दोनों बदमाशों को फरार होने में मदद करने वाले रामवीर जाट को भी पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था। रामवीर जाट और नितिन फौजी दोस्त हैं।
सूत्रों के मुताबिक शरण लेने के लिए दोनों आरोपी कुल्लू की तरफ गए थे। पहले हिसार में बदमाश उधम तक इन दोनों बदमाशों को पहुंचाया गया था। जहां से इन दोनों को टैक्सी चाहिए थी ताकि किसी को कोई शक नहीं हो। लेकिन बाद में प्लान बदल कर दोनों शूटर उधम की गाड़ी में ही कुल्लू की तरफ गए थे।
मगर कुल्लू रूट पर जाते ही ये दोनों शूटर वापस लौट गए। क्योंकि इनकी तलाश के लिए सभी राज्यों की पुलिस पीछे पड़ी थी। उसके बाद ये वापस कल शाम को चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां पर उधम दोनों को लेकर आया था। वहीं पर रात को शराब की दुकान के अहाते में बैठकर शराब पी रहे थे और आगे की प्लानिंग की जा रही थी।
