संजीवनी सोसाइटी घोटाला मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत को HC का नोटिस

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने संजीवनी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी में हुए कथित 900 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उनकी पत्नी और 15 अन्य को नोटिस जारी किया है।

न्यायमूर्ति विजय विश्नोई की खंडपीठ ने यह नोटिस सोसाइटी में निवेश करने वालों के संगठन संजीवनी पीड़ित संघ की ओर से दायर याचिका पर जारी किया।

याचिकाकर्ता के वकील मधुसूदन पुरोहित ने कहा कि सोसाइटी के चेयरमैन विक्रम सिंह और शेखावत सहित अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज व पोस्टर दिखा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की। आरोप है कि शेखावत जोधपुर से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले सोसाइटी में साझेदार थे।

संजीवनी पीड़ित संघ ने सोसाइटी के मालिक, साझेदार और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर हजारों निवेशकों को इंसाफ दिलाने का अनुरोध किया है जिन्होंने कथित तौर पर अपना 900 करोड़ रुपये खो दिया है।

First Published on: December 23, 2020 3:28 PM
Exit mobile version