जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कहा कि किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार का ‘भारत बंद’ ऐतिहासिक रहेगा और केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता, पदाधिकारी किसानों के समर्थन में इस बंद में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि कल के ‘भारत बंद’ के बाद केंद्र की मोदी सरकार के सर्दी में भी पसीने छूट जाएंगे और जिस तरह से उसे भूमि अधिग्रहण कानून में प्रस्तावित संशोधन वापस लेना पड़ा था वैसे ही इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा।
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने के भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे और यहां कांग्रेस इकाई पूरी तरह एकजुट है।
डोटासरा ने सोमवार को यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की।