राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में, लू की चेतावनी,अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार

राजस्थान के विभिन्न हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तेज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तेज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में पाली, गंगानगर, बीकानेर व फलौदी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर दर्ज हुआ है। सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस रहने और लू चलने का अनुमान है। राज्य के शेष सभी जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

वहीं, राज्य के अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुक्रवार को आंधी के साथ हल्की बारिश होने का भी अनुमान है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार 30 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 30 मई से एक जून तक बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है।

First Published on: May 28, 2021 4:06 PM
Exit mobile version