झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पत्नी की निर्मम हत्या, 2017 में जवान बेटे की भी हो चुकी है हत्या


एसपी के मुताबिक पड़ोसियों को सबसे पहले हत्या की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद वह और सिंदरी के पुलिस उपाधीक्षक ए के सिन्हा तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर पर खून से लथपथ दो शव पड़े थे।


भाषा भाषा
राज्य Updated On :
जेएमएम नेता का मकान पर लोगों की भीड़ लगी है।


धनबाद। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी की रविवार को धनबाद जिले में स्थित उनके घर के अंदर हत्या कर दी गई।

धनबाद शहर के पुलिस अधीक्षक राम कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि रवानी (50) और बालिका देवी को भोवरा इलाके में स्थित उनके घर पर पहले गोली मारी गई और फिर धारदार हथियारों से उनकी हत्या की गई।

उन्होंने कहा कि कमरे से नौ एमएम पिस्टल की गोली का एक खोखा और एक चाकू बरामद किया गया है।

एसपी के मुताबिक पड़ोसियों को सबसे पहले हत्या की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद वह और सिंदरी के पुलिस उपाधीक्षक ए के सिन्हा तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर पर खून से लथपथ दो शव पड़े थे।

कुमार ने कहा कि मौके पर खोजी कुत्तों को बुलाया गया और हत्यारों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश वजह हो सकती है।

खबरों के अनुसार शंकर रवानी के बेटे कुनाल रवानी की भी वर्ष-2017 में घर से बाहर कहीं पढ़ाई करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।