नक्सली हमले में दो ग्रामीणों की मौत, एक अन्य जख्मी


पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात महेंद्र यादव अपने घर पर रामदयाल रजक और दुलारचंद साव के साथ बैठे हुए तभी पांच की संख्या में आए माओवादियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें महेंद्र यादव और रामदयाल रजक की मौत हो गयी जबकि दुलारचंद साव गंभीर रूप से घायल हो गए।


भाषा भाषा
राज्य Updated On :

गया। बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित मैगरा थाने के हरनी गांव में शुक्रवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियार बंद दस्ते द्वारा की गयी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को बताया कि मृतकों में महेंद्र यादव और रामदयाल रजक शामिल हैं जबकि इस हमले में दुलारचंद साव गंभीर रूप से घायल हो गये।

शुक्रवार की रात महेंद्र यादव अपने घर पर रामदयाल रजक और दुलारचंद साव के साथ बैठे हुए तभी पांच की संख्या में आए माओवादियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें महेंद्र यादव और रामदयाल रजक की मौत हो गयी जबकि दुलारचंद साव गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिश्रा ने स्वयंभू नक्सली जोनल कमांडर नीतेश द्वारा अपने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी है ।

चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दुलारचंद साव का इमामगंज में प्राथमिक उपचार करने के बाद गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भेज दिया है ।

नक्सलियों द्वारा घटनास्थल पर छोड़े पर्चे में मारे गए ग्रामीणों और घायल को पुलिस का दलाल, मुखबिर और भू माफिया बताया है।

पुलिस ने महेंद्र यादव और रामदयाल रजक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय पुलिस ने अर्द्ध सैनिक बलों के साथ मिलकर वारदात में शामिल नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।