
उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोगों को बचा लिया गया।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए। प्रशासन ने इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि 50-60 लोग लापता हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गयी। स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने कहा कि मलबे में 10। 12 लोग दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे’ बह जाने की आशंका है। इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा और आपदा बचाव एजेंसियां एक्टिव हो गईं। NDRF, SDRF, ITBP और भारतीय सेना की इकाईयां मौके पर पहुंच गईं हैं। इस संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है।
देहरादून जिले में आज भी स्कूलों में छुट्टी घोषित
देहरादून जिले में बुधवार यानी आज भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से एक फर्जी आदेश जारी किया गया था, जिस पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। हालांकि, देर रात मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश किए गए हैं।
उत्तराखंड के धरासू में सड़क पर गिर रहे बड़े-बड़े बोल्डर और पत्थर
उत्तराखंड के धरासू इलाके में अचानक सड़क पर पूरा पहाड़ गिर गया। बड़े-बड़े बोल्डर और पत्थर लगातार गिर रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया गया है। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है। गनीमत ये रही की सुबह-सुबह गिर रहे इस पहाड़ की चपेट में कोई नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
रुद्रप्रयाग में उफान पर अलकनंदा नदी, डेंजर लेवल पर बह रही
पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की ओर से भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के बाद रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी डेंजर लेवल को पार करते हुए बह रही है। नदी किनारे स्थित सभी घाट व रास्ते जलमग्न हो गये हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।