कोरोना से ठीक हुए पश्चिम बंगाल के विधि सचिव संदीप राय का निधन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधि सचिव संदीप कुमार राय चौधरी का शहर के एक अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया। उनका पिछले एक महीने से कोरोना का इलाज चल रहा था, जिससे वह उबर चुके थे।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि चौधरी (56) अपनी पत्नी और बेटी के साथ तीन अक्टूबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे, जब उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जबकि चौधरी 24 दिनों तक आईसीयू में रहे थे। तीन बार उनकी जांच पॉजिटिव निकली थी।

उन्होंने कहा, इस मंगलवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी और उन्हें गैर-कोविड आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्हें सांस लेने की समस्या थी और उनके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा में उतार-चढ़ाव होता रहा।

शुक्रवार की रात उनकी हालत और खराब हो गई और आज सुबह उनको दिल का दौरा पड़ा जिससे उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चौधरी के निधन पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

First Published on: November 1, 2020 12:35 PM
Exit mobile version