पश्चिम बंगाल में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, 153 मरीजों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,883 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,84,973 हो गई। इसके अलावा 153 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,517 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में आज 19,670 लोग संक्रमण से उबरे हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,28,585 है। बीते 24 घंटे के दौरान 66,288 नमूनों की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है जबकि 10 रोगियों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि 12 में से छह रोगी या तो कोविड-19 से पीड़ित हैं या इससे उबर चुके हैं। सभी अनियंत्रित मधुमेह का शिकार रहे हैं।

First Published on: May 25, 2021 6:59 AM
Exit mobile version