यूपी में मास्क नहीं पहनने पर 8000 लोगों पर लगा जुर्माना


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कारगर कदम उठा रही है। इसी क्रम में प्रदेश में मास्क नहीं पहनने पर आठ हजार लोगों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कारगर कदम उठा रही है। इसी क्रम में प्रदेश में मास्क नहीं पहनने पर आठ हजार लोगों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी दुकानदारों से अपील की है कि वो मास्क और सैनेटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग करें। अगर कोई ग्राहक बिना मास्क लगाए सामान लेने आता है तो वो उसे सामान नहीं दें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर किसी का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। 

अवस्थी के मुताबिक, मास्क नहीं पहनने पर अब तक 8 हजार लोगों पर जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया, क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों के लिए भी बहुत सख्ती है। उनके हर सामान जैसे बैग, मोबाइल, चार्जर को भी डिसइनफेक्ट किया जाना है। इतना ही नहीं जब वह व्यक्ति क्वांरटाइन से निकलेगा तो उस समय भी उसके सामान को डिसइनफेक्ट करने का निर्देश जारी किया गया है।