नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है और इस महामारी का फैलाव और इससे मरने वालों की संख्या प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से देश में 24 घंटे के दौरान अब तक सबसे अधिक 904 लोगों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा आज 40 हजार के पार पहुंच गया।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 56,283 नए मामले सामने आए हैं और 904 लोगों की मौत हुई है। अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 हो गई है। जिनमें से 5,95,501 सक्रिय मामले हैं। इस बीमारी से अब तक 13,28,337 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना महामारी का कहर अमेरिका और ब्राजील में जारी है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 61 हजार से ज्यादा हो गई है और 49 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,311 और ब्राजील में 1,322 लोगों की मौत हुई है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक यह आंकड़े गुरुवार सुबह आठ बजे तक के हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या सात लाख 11 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 89 लाख 74 हजार को पार कर गया है। जबकि एक करोड़ 21 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।