14 अप्रैल को लांच होने जा रहा है One Plus 8 Series, जानें क्या हैं खासियतें ?


अगर आप भी स्मार्ट फोन कम्पनीOnePlus 8का बेसब्री से इंतज़ार कर हे हैं तो आपके लिए एक खुश खबरी है। जी हाँ,OnePlus 8 स्मार्टफोन सीरीज़ के लांच के लिए आपको अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि कंपनी नेआधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।



अगर आप भी स्मार्ट फोन कम्पनी OnePlus 8 का बेसब्री से इंतज़ार कर हे हैं तो आपके लिए एक खुश खबरी है। जी हाँ, OnePlus 8 स्मार्टफोन सीरीज़ के लांच के लिए आपको अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।
14 अप्रैल को ऑनलाइन इवेंट पर होगी ये लॉन्चिंग 
कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि यह एक ऑनलाइन इवेंट होगा, जिसे वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन सीरीज़ 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि फ्लैगशिप वनप्लस सीरीज़ में OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 शामिल होंगे।
ये हैं नई सीरीज के Specifications 
इन स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक टीज़र्स और कई लीक्स देखने को मिल चुके हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले पैनल होने की पुष्टी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह फीचर प्रो वेरिएंट में होगा या दोनों स्मार्टफोन में दिया जाएगा। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus इस साल एक नई सीरीज़ के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम OnePlus Z बताया जा रहा है। हालांकि इस आगामी वनप्लस फोन के बारे में आधिकारिक जानकारियां नहीं हैं। उम्मीद है आने वाले हफ्तों में कंपनी इसके ऊपर अधिक रोशनी डालेगी।
प्राइमरी और बैक कैमरा 48 मेगा पिक्सेल के होंगे 
वनप्लस 8 प्रो में अपर्चर एफ/1.78 के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX689 प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.2 अपर्चर 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। यह 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा, एफ/ 2.44 अपर्चर के साथ। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम के साथ आएगा। वनप्लस 8 प्रो का आखिरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। यह कलर फिल्टर के साथ आएगा।