रिलायंस इंस्ट्रीज के ‘राइट एनटाइटलमेंट’ के कारोबार में रही जोरदार मांग

शेयर बाजारों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ‘राइट एनटाइलमेंट’ (आरआईएल-आरई) के डिमैट कारोबार में मंगलवार को चौथे दिन भी जोरदार मांग रही। यह अपने मूलभूत मूल्य के मुकाबले 7 फीसद प्रीमियम मूल्य पर चल रहा था।

मुंबई। शेयर बाजारों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ‘राइट एनटाइलमेंट’ (आरआईएल-आरई) के डिमैट कारोबार में मंगलवार को चौथे दिन भी जोरदार मांग रही। यह अपने मूलभूत मूल्य के मुकाबले 7 फीसद प्रीमियम मूल्य पर चल रहा था। पेट्रोलियम से लेकर दूरंसचार तक विविध कारोबार करने वाली कंपनी आरआईएल ने 53,125 करोड़ रुपये के राइट इश्यू की घोषणा की है। यह राइट इश्यू पिछले सप्ताह शेयरधारकों की खरीदारी के लिये खुल गया है।
यह पहला ऐसा राइट इश्यू है जिसमें पात्र शेयरधारकों को डिमैट रूप में ही शेयर पात्रता प्रमाण प्राप्त हुए हैं। इसका करोबार शेयर बाजारों में हो सकता है। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार आरआईएल-आरईके प्रीमियम में मंगलवार को औसतन 12.07 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा था जो इसके मूलभूत मूल्य से 7 प्रतिशत से अधिक ऊंचा है।
ऐसे समय जब भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियां अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बाजार मूल्य से 5-6 प्रतिशत कम भाव पर बेच रही हैं, आरआईएल के आरई के प्रीमियम भाव में तेजी देखी जा रही है। आरआईएल-आरई का मात्रा-भारांश आधारित औसत मूल्य मंगलवार को 183.75 रुपये रहा। 
राइट्स ऐंटाइटलमेंट का मूलभूत मूल्य रिलायंस शेयर के बाजार भाव और उसके राइट इश्यू मूल्य का अंतर है। आरआईएल का मात्रा भारांकित शेयर मूल्य मंगलवार को 1,428.70 रुपये था जबकि कंपनी ने राइट इश्यू के लिये 1,257 रुपये दाम रखा है। इस प्रकार आरई का मूलभूत मूल्य 171.10 रुपये बन रहा था।

First Published on: May 27, 2020 10:00 AM
Exit mobile version