गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान

भीषण गर्मी की चपेट से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए मौसम विभाग का ताजा अनुमान बहुत राहत देने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण तपिश से जल्द ही राहत मिलेगी।

लखनऊ। भीषण गर्मी की चपेट से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए मौसम विभाग का ताजा अनुमान बहुत राहत देने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण तपिश से जल्द ही राहत मिलेगी।अगले दो दिन और गर्म रहने के बाद 28 मई से मौसम बदल जायेगा और फिर 28 से 30 मई तक बारिश और आंधी से तापमान में कमी आएगी। 28 मई से मौसम में बदलाव के कारण आंधी बारिश की संभावना जताई गई है। इसकी शुरुआत इस बार पूरब के जिलों से होगी।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 28 मई की शाम या रात से देवरिया, कुशीनगर, बलिया, बलरामपुर और बहराइच में मौसम बदल जायेगा। इन जिलों में कहीं-कहीं आंधी और बारिश होगी। इसकी वजह से तापमान में गिरावट आ जायेगी। बता दें कि इन जिलों में अभी 42 डिग्री के आस-पास तापमान चल रहा है। इसमें 5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। इस दिन ऊपर लिखे जिलों के अलावा वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, सुल्तानपुर और बाराबंकी तक मौसम बदल जायेगा। आंधी-बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ जायेगी। सबसे ज्यादा राहत तो प्रयागराज वालों को मिलेगी जहां पारा 47 के पार चला गया है। बारिश की बूंदों से यहां भी तापमान 40 के नीचे आ जायेगा।

First Published on: May 26, 2020 1:21 PM
Exit mobile version