ASSEMBLY ELECTION 2022: मतदान से पहले पीएम मोदी ने की अपील, कहा- ‘पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम’

मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें...

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, जबकि उत्तराखंड और गोवा में सभी सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। पीएम ने कहा है, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!’


उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जबकि उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव के चलते सभी तैयारी पूरी हो चुकी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज की वोटिंग (Voting) में तीनों राज्यों की कुल 165 विधानसभा सीटों पर 1519 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 2.2 करोड़ लोग अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे।

जालंधर में रैली को संबोधित करेंगे पीएम
चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी भी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी सहित सभी राजनीतिक पार्टियां खूब प्रचार प्रसार कर रही हैं। चुनावी अभियान के तहत पीएम मोदी आज जालंधर में रौली को संबोधित करने जा रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार है। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे। राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल से सत्ता में रही एसएडी-बीजेपी सरकार को बाहर कर दिया था।

First Published on: February 14, 2022 11:55 AM
Exit mobile version