यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : बीजेपी की अहम बैठक, पहले चरण के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

बीजेपी की यह बैठक लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में होगी। जहां पर बीजेपी के 24 सदस्यीय चुनाव समिति शामिल होगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। जिसके तहत 403 विधानसभा सीटों वाली यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होने हैं। जिनके नतीजे 14 मार्च को सामने आएंगे। फिलहाल पक्ष और विपक्ष इस युद्ध की तैयारियों में जुट चुका है।

वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने सोमवार को अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पहले चरण के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि यह बैठक लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में होगी। जहां पर बीजेपी के 24 सदस्यीय चुनाव समिति शामिल होगी। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी नेता राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य और संजीव चौरसिया जैसे दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव

प्रदेश में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होना है। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होना है। जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। वहीं इसी दिन, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर का भी नतीजा सामने आएगा।

पिछले चुनाव, 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 403 सीटों में से 312 सीटों की बंपर जीत के साथ सरकार बनाईं थी। वहीं बीजेपी 2012 से लेकर 17 तक सत्ता में रहने वाली सपा मात्र 47 सीटों पर आकर सिमट गई थी। बेहरहाल 2022 की यह चुनावी जीत किस पार्टी की झोली में गिरेगी, इसका फैसला तो प्रदेश की जनता पर निर्भर करता है।
First Published on: January 10, 2022 1:42 PM
Exit mobile version