गाजीपुर। जिले में आज कोरोना संक्रमित 19 नये मरीज मिले हैं। इसमें एक ही गांव के 14 लोग संक्रमित पाये गये। जिले के नसीरपुर सुरवत गांव के 14 लोगों के रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। यह जानकारी जिला के एसीएमओ उमेश कुमार ने दी।
आज 19 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में करोना संक्रमितो की संख्या 122 हो गई। रविवार को मिले संक्रमितों में कासिमाबाद क्षेत्र के नसीरपुर में 14, जमानिया क्षेत्र में सैचनपुर में 1, बुबाहौपुर देवकली में 1, देवकली में 1 और मनिहारी के आगापुर गांव में 2 केस मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को जिला प्रशासन पृथकवास में रखेगी। आज जो मरीज मिले हैं उनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
बता दें कि जिले में कोरोना के 122 मामले जरूर हो गये हैं, लेकिन इनमें से 66 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। जिले में रविवार शाम तक 56 एक्टिव केस है। जिनका इलाज चल रहा है।
First Published on: May 31, 2020 1:55 PM