UP TET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, चयन आयोग ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी टीईटी परीक्षा 2026 के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं। अगले वर्ष 29 और 30 जनवरी को होने वाली इन परीक्षाओं के दिन के लिए निर्देश दिए गए हैं कि उस तारीख पर कोई और परीक्षा न आयोजित की जाए।

उप्र. शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा यूपी टीईटी समेत तीन प्रमुख परीक्षाओं की तिथि पिछले दिनों जारी की गई थी। यूपी टीईटी का आयोजन 29-30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद यह पहली टीईटी परीक्षा होगी। इस क्रम में शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि इन तिथियों को कॉलेजों में कोई परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाए।

First Published on: September 9, 2025 9:48 AM
Exit mobile version