मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक सिपाही हुआ जख्मी


उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हो गया।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। इस वारदात में एक सिपाही भी ज़ख्मी हुआ है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आदतन अपराधी दिनेश कुमार को सुबह रजपुरा थाना क्षेत्र के हरिबाबा बांध के पास रोकने की कोशिश की। इस पर उसने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं , जिसमें सिपाही नितिन देशवाल घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में अपराधी दिनेश भी पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद दिनेश को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेश पर अलीगढ़, बुलंदशहर तथा संभल जिलों में कुल 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लूट के एक मामले में पिछले दो साल से वांछित था।



Related