उप्र में कोरोना के 6,375 सक्रिय मामले, संक्रमण से अब तक 596 लोगों की हो चुकी है मौत

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में मंगलवार को 15,113, सोमवार को 14,676 और रविवार को 15,079 कोरोना नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में कल कुल कोरोना नमूनों की जांच का आंकड़ा 6,03,390 पहुंच चुका है।

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 6,375 हो गई है। वहीं अब तक 12,586 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से 596 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में मंगलवार को 15,113 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 14,676 और रविवार को 15,079 कोरोना नमूनों की जांच की गई। वहीं प्रदेश में कल पहली बार कुल कोरोना नमूनों की जांच का आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच गया। अब तक प्रदेश में  6,03,390 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में इस समय 6,378 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 7,038 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1,446 पूल के जरिए कुल 7,880 नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,316 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 230 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 130 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले सोमवार को 1,344 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,242 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 102 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 91,325 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

First Published on: June 24, 2020 7:30 PM
Exit mobile version