दलित महिला की जमीन कब्जा करने पर सपा जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गायत्री हरिजन ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव तथा उनका निजी सुरक्षाकर्मी रामसिंह यादव आदि दबंगई से उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसके घर पहुंचे और परिवार के दो युवकों को मारा पीटा जिससे गंभीर चोटें आयी है।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर पुलिस ने दलित महिला की जमीन कब्जा करने के मामले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा उनके निजी सुरक्षाकर्मी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गायत्री हरिजन ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव तथा उनका निजी सुरक्षाकर्मी रामसिंह यादव आदि दबंगई से उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसके घर पहुंचे और परिवार के दो युवकों को मारा पीटा जिससे गंभीर चोटें आयी है।

थाना मानिकपुर पुलिस ने वादिनी के लिखित तहरीर पर सपा जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया।मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी कुंडा के द्वारा की जा रही है।

First Published on: September 12, 2020 5:37 PM
Exit mobile version