न्यायिक हिरासत में भेजा गया दुष्कर्म का आरोपी

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नोएडा। थाना दनकौर पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर उसके कथित बलात्कार के मामले में आरोपी को बीती रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मंडी श्याम नगर में रहने वाली एक किशोरी को आरोपी गौरव कथित रूप से अगवा कर ले गया था। इस दौरान उसने किशोरी के साथ मारपीट करके कथित रूप से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने थाना दनकौर मे इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार की रात को आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया।

 



Related