ताजनगरी के छात्र ने नीट परीक्षा में परचम लहराया

नागरिक न्यूज ऑनलाइन नागरिक न्यूज ऑनलाइन
आगरा Updated On :

आगरा। आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र, निखर बंसल ने नीट (एनईईटी) परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 05 हासिल कर आगरा को गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

आकाश इंस्टीट्यूट में छात्रों का सम्मान समारोह भी किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रशांत तिवारी सीनियर असिस्टेन्ट डायरेक्टर, हिमांशु शर्मा राजेन्द्र कुमार एवं इलियास खान आदि की उपस्थिति में छात्रों को सम्मानित किया गया।

इन छात्रों को बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ और पूर्णकालिक निर्देशक आकाश चौधरी ने कहा कि हमें गर्व है हमारे छात्रों ने देश में कठिन नीट परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करने वालों में सीट हासिल की है।

यह छात्र और हमारे फैकल्टी द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत और आकाश में परीक्षा की गुणवत्ता पूर्ण तैयारी का परिणाम है। मैं इन छात्रों को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

(कामरान वारसी की रिपोर्ट)



Related