शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कई दिनों से धान खरीद केंद्र पर धान नहीं खरीदे जाने से नाराज पांच किसानों ने धान को ट्राली से पलट दिया और उसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गए।
उप जिलाधिकारी सदर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रोजा गल्ला मंडी में किसानों का धान खरीदने के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र पर क्षेत्र के ही किसानों की धान खरीद नहीं हुई तो उन्होंने धान ट्राली से पलट दी और उसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगेl
सूचना पर पुलिस तथा वह स्वयं वहां गए और नाराज किसान अनिल कुमार, अजीत वर्मा, आशीष वर्मा, रजनीश कुमार तथा अवधेश को समझा-बुझाकर पानी की टंकी से उतरवाया तथा अलग-अलग केंद्रों पर उनके धान की खरीद कराई। उप जिलाधिकारी ने बताया कि तीन दिन से धान की खरीद नहीं करने वाले केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।