हाथी पर योग करते समय जमीन पर गिरे बाबा रामदेव, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे चटकारे

योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार को मथुरा के महावन कस्बे में कार्ष्णि उदासीन आश्रम में संत-महात्माओं को हाथी पर बैठकर योग सिखाते रहे थे। इसी दौरान किसी कारणवस हाथी थोड़ा हिला जिसके बाद बाबा रामदेव अपना संतुलन नहीं बना पाये और वह हाथी से सीधे धड़ाम से नीचे गिर गए।

Baba Ramdev fell on the ground while doing yoga on elephants

मथुरा। योग, व्यवसाय और अपने राजनीतिक टीका-टिप्पड़ी के मशहूर बाबा रामदेव सोमवार से सोशल मीडिया पर काफी देखे जा रहे हैं। लोगों द्वारा उनको देखने का यह मतलब नहीं है कि उन्होंने कोई नया योग इजाद कर दिया है बल्कि यह है कि अपनी योग साधना से शरीर व व्यवसाय में गजब का बैलेंस बनाने वाले बाबा रामदेव हाथी के थोड़ा सा हिलने से ही कैसे अपना बैलेंस खो बैठते हैं और धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं।

खबरों के अनुसार योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार को मथुरा के महावन कस्बे में कार्ष्णि उदासीन आश्रम में संत-महात्माओं को हाथी पर बैठकर योग सिखाते रहे थे। इसी दौरान किसी कारणवस हाथी थोड़ा हिला जिसके बाद बाबा रामदेव संतुलन नहीं बना पाये और वह हाथी से धड़ाम से नीचे जमीन पर गिर गए। हालांकि वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि हाथी से गिरने के बाद बाबा रामदेव को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है और वह मुस्कुराते हुए कैमरे दूरे आश्रम के अंदर चले जाते हैं। इस हादसे में बाबा रामदेव को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची है

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

बाबा रामदेव के हाथी पर से गिरने का यह 25 सेकेंड का वीडियो कल शाम को आने के बाद इसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के लेकर लोग तरह-तरह  के टिप्पड़ी कर रहे हैं। एक टिप्पड़ी करने वाले ने लिखा है, बाबा रामदेव पहले सपा से गिरे (साईकल), फिर बसपा (हाथी) अब लगता है अपना कांग्रेस (हाथ) तुड़वाकर ही मांनेगें।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1316017154727182337

First Published on: October 14, 2020 10:04 AM
Exit mobile version