बांदा (उप्र)। बांदा जिले में गिरवां क्षेत्र में हर्ष फायरिंग में एक दलित महिला की मौत हो गयी और एक किशोरी घायल हो गयी है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में बनसखा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरैनी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम बनसखा गांव में दलित लालमन के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी कुछ लोगों ने अवैध तमंचों से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान शराब के नशे में पूर्व ग्राम प्रधान कामता प्रसाद कुशवाहा ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायरिंग की।
सीओ ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा चलाई गई गोली तिलक समारोह में शामिल दलित नत्थू वर्मा की पत्नी राजाबाई (55) के सिर में जा लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी और उसके पास बैठी किशोरी सोना देवी (15) छर्रे लगने से घायल हो गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव के पूर्व प्रधान कामता प्रसाद कुशवाहा को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई है। साथ ही अवैध असलहों से फायरिंग करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि देर रात बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ शंकर मीणा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृत महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल किशोरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।