
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच और मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढकर 21 हो गयी जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. एसके शाही ने बताया कि सिवान जिले से आए चार कोरोना वायरस संदिग्ध मामले जांच के बाद संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों के नमूने जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं वे सऊदी अरब से लौटे हैं, और उनकी उम्र 20 से 40 के बीच है। शाही ने बताया कि आज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 36 कोरोना वायरस संदिग्ध मामलों की जांच की गई।
एक मरीज से तीन अस्पतालकर्मी सहित चार हुए संक्रमित
बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की स्टेट सर्वेलान्स आफिसर डा. रागिनी मिश्र ने बताया कि गया निवासी उक्त मरीज मुंगेर के निजी अस्पताल नेशनल हास्पिटल का कर्मचारी है जिसमें पूर्व में भर्ती कराए गए कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की पटना एम्स में मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि नेशनल हास्पिटल का उक्त कर्मचारी वर्तमान में गया जिला स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है। मुंगेर निवासी उक्त मरीज का वहां स्थित निजी अस्पताल नेशनल हास्पिटल में इलाज के क्रम में स्थिति बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए पटना के बाईपास स्थित निजी अस्पताल श्रमण में भर्ती कराया था। बाद में उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहां 21 मार्च को उसकी मौत हो गयी थी। मुंगेर निवासी इस मरीज के संपर्क में आये पटना के उक्त निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय सहित दो स्टाफ 27 मार्च को और एक अन्य महिला 28 मार्च को कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित पाये गये।
राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डा. प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटे गोपालगंज निवासी एक मरीज जिसकी उम्र 35 और गया निवासी एक अन्य मरीज जिसकी उम्र 25 के नमूने की जांच की गई जिसमें उसके इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि आज 217 कोरोना वायरस संदिग्ध मामलों की आरएमआरआई में जांच की गई।
1052 की जांच में 21 पॉजिटीव
रागिनी ने बताया कि प्रदेश में अब तक तक कोरोना वायरस के 1052 संदिग्ध नमूने की जांच की जा चुकी है जिसमें से अब तक 1033 निगेटिव एवं 21 संक्रमित पाए गए हैं। पटना स्थित एम्स से कोरोना वायरस संक्रमित पटना निवासी एक महिला रोगी 21 मार्च को भर्ती हुई । उसके 24 घंटे के भीतर दो टेस्ट निगेटिव आने पर सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी ।