भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के समस्याओं की ली जानकारी


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जरूरतमंदों को राहत सामग्री के साथ आर्थिक सहायता भी सरकार द्वारा दी जा रही है। इस कार्य मे शासन प्रशासन की भी मदद करें। सेवाभाव से लोगों को जोड़े और उत्साहित करते रहें और कहीं कोई भूखा न रहने पाए। इस संकट की घड़ी मे पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का पूरे धैर्य और संयम के साथ सरकार के साथ खड़े रहने की प्रशंशा करते हुए आभार ज्ञापित किया।



लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, प्रदेश सह संयोजक, क्षेत्रीय संयोजकों एवं जिला संयोजकों से वार्ता कर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नकारात्मक आरोपों को नजरअंदाज करते हुए समाज सेवा में पार्टी से जुड़े सभी अधिवक्ता मानवीय कार्य मे तत्पर रहें।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जरूरतमंदों को राहत सामग्री के साथ आर्थिक सहायता भी सरकार द्वारा दी जा रही है। इस कार्य मे शासन प्रशासन की भी मदद करें। सेवाभाव से लोगों को जोड़े और उत्साहित करते रहें और कहीं कोई भूखा न रहने पाए। इस संकट की घड़ी मे पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का पूरे धैर्य और संयम के साथ सरकार के साथ खड़े रहने की प्रशंशा करते हुए आभार ज्ञापित किया और चेताया कि आने वाले समय मे भी पूरी तरह से चाक चौबंद और मुस्तैद रहना होगा।

प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने कोरोना आपदा मे विधि प्रकोष्ठ की भूमिका पर कहा कि सरकार ने अधिवक्ताओं के हित को देखते हुए 9 मार्च 2020 को ही तीन वर्ष तक के युवा अधिवक्ताओं को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद के रूप मे तीन माह तक देने हेतु 15 करोड़ रुपए जारी कर दिया है और आगे भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
प्रदेश सह संयोजक रणजीत सिंह ने युवा अधिवक्ताओं के हितलाभ को देखते हुए अन्य कई मुद्दों पर सहायता सरकार द्वारा किए जाने का आग्रह किया। जिस पर अध्यक्ष ने अपनी सहमति देकर आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं का सम्मान करना सरकार और पार्टी की जिम्मेदारी है।

क्षेत्रीय संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने काशी क्षेत्र के अन्तर्गत 16 जिले में विधि प्रकोष्ठ द्वारा पीएम केयर मे अधिवक्ताओं द्वारा सम्मानजनक सहयोग संग आरोग्य ऐप और कच्चे पक्के राशन और आर्थिक सहायता सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने और पार्टी के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन हेतु आश्वस्त किया।

प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान मे लाते हुए कहा कि एशिया के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट मे अधिवक्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए नए और जरूरतमंद अधिवक्ताओं की मदद की जाए। जिस पर उन्होंने पूरी गंभीरता से निराकरण का आश्वासन दिया।

काशी क्षेत्र संयोजक ने इस कोरोना संकट की घड़ी मे केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चिंता और सहयोग किए जाने पर सभी वरिष्ठो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि सरकार हर स्तर पर मदद कर रही है और किसी भी अधिवक्ता के संकट मे हम सभी चौबीसों घंटे सजग प्रहरी की भांति खड़े हैं और उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।



Related