देश हित को दांव पर लगाने वाले दलों का चेहरा बेनकाब करें भाजपा कार्यकर्ता: स्‍वतंत्र देव सिंह

भाजपा मुख्‍यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह ने कहा, ‘‘हम सबने देखा था कि प्रदेश में उपचुनाव से पहले विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश में किस तरह जातीय हिंसा भड़काने की साजिश रची थी, लेकिन योगी सरकार की दक्षता के कारण उनके मंसूबे सफल नहीं हो सके।’’

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर वोट के लिए देश हित को दांव पर लगाने वाली पार्टियों का चेहरा बेनकाब करें।

सिंह ने विधान परिषद में शिक्षक एवं स्नातक कोटे के चुनाव को लेकर पार्टी के राज्य मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित बैठक में कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में केंद्र और राज्‍य की भाजपा सरकार देश और प्रदेश के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दल देश की एकता एवं अखंडता और सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की साजिश में जुटे हुए हैं।

भाजपा मुख्‍यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह ने कहा, ‘‘हम सबने देखा था कि प्रदेश में उपचुनाव से पहले विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश में किस तरह जातीय हिंसा भड़काने की साजिश रची थी, लेकिन योगी सरकार की दक्षता के कारण उनके मंसूबे सफल नहीं हो सके।’’

उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भी उपचुनावों में विपक्ष को नकार कर उनकी साजिश का करारा जबाब दिया।

सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस शांति की ओर लौट रहे जम्मू-कश्मीर को अशांत करने और अलगावादियों के हौसलों को बढ़ाने के लिए गुपकर समझौते का अंग बनी हुई है।

First Published on: November 21, 2020 4:25 PM
Exit mobile version