लखनऊ। करीब ३०० किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति वाली बुलेट ट्रेन लखनऊ को तीन शहरों से जोड़ेगी। लखनऊ से बुलेट ट्रेन वाराणसी और दिल्ली को जोड़ेगी।
वहीं, अब अयोध्या के लिए भी एक अलग बुलेट ट्रेन का नेटवर्क बनाने की तैयारी है। नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन लि. (एनएचएसआरसीएल) अगले माह दिल्ली-वाराणसी के बीच ९४१ किलोमीटर रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने का फाइनल डीपीआर केंद्र सरकार को सौंप देगा।
एनएचएसआरसीएल ने दिल्ली-वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए भूमि अलाइनमेंट, ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या, उसके सिग्नल और इलेक्ट्रिक लाइन जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का राडार सर्वे कर लिया है।
इस स्टडी को अब फाइनल किया जा रहा है। फाइनल डीपीआर को केंद्र सरकार मंजूरी देगी तब मुंबई-अहमदाबाद की तरह दिल्ली-वाराणसी कारिडोर पर बुलेट ट्रेन का काम शुरू हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट में लखनऊ सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। लखनऊ से अयोध्या को बुलेट ट्रेन से जोडऩे की तैयारी चल रही है।
दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कारिडोर में लखनऊ से ही अयोध्या के लिए एक अलग कारिडोर बनाने का एक प्रस्ताव है। लखनऊ बुलेट ट्रेन के लिए एक जंक्शन बनेगा, जहां से यात्री अयोध्या, वाराणसी और दिल्ली की ओर जा सकेंगे।