लोगों पर लाठी भांजने वाले बलिया के एसडीएम पर केस दर्ज, निलंबित

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
उत्तर प्रदेश Updated On :

बलिया। उत्तर प्रदेश में प्रशासन ही शासन की आदेशों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। यूपी के बलिया जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एसडीएम यानि उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी ने आवेश में आकर मास्क नहीं पहनने पर लोगों पर बेवजह लाठियां भांजी। यही नहीं साहब को ऐसा करता देख उनकी सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे और वो भी लोगों को पीट दिए। अब बलिया के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक चौधरी के खिलाफ मारपीट व अपशब्द कहने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि उप जिलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार देर शाम निलंबित कर राजस्व परिषद से सम्बद्ध किया है। आपको बता दें कि एसडीएम के मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे शासन के ये जिम्मेदार अधिकारी लोगों को लाठी से पीटते हुए दिख रहे हैं।

उभांव थाना प्रभारी योगेंद बहादुर सिंह ने बताया कि चौकियां मोड़ के रजत चौरसिया की शिकायत पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी के विरुद्ध बृहस्पतिवार रात नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शिकायत में चौरसिया का आरोप है कि वह बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे अपने भाई आशु के साथ चौकियां मोड़ स्थित दुकान पर बैठा था, तभी चौधरी अपनी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के साथ वहां पहुंचे और कथित रूप से अपशब्द कहते लाठी से मारने लगे। चौरसिया ने बताया कि इसके बाद चौधरी ने जबर्दस्ती दुकान से खींचकर दोनों भाइयों की पिटाई की। मास्क की जांच के नाम पर चौधरी द्वारा लोगों की कथित रूप से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था।

यही नहीं एसडीएम अपने कार्यालय में भी इसी तरह की हरकत करते हुए वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहे हैं। वीडियो फुटेज में एसडीएम अपने कार्यालय में होमगार्ड और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ लोगों पर लाठी मरते दिख रहे हैं। यह देख कुछ लोग आश्चर्यचकित भी लग रहे हैं जबकि अन्य लोग भागते दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना काल में अनलॉक में जिस तरह की छूट यूपी सरकार ने दी है, ठीक इसके विपरीत पुलिस और जिला प्रशासन काम कर रहा है। दुकानों को निर्धरित समय से दो घंटा पहले ही पुलिस प्रशासन बंद करा दे रहा है। लोगों की शिकायत है कि जो समय निर्धारित है उसके अनुसार उन्हें दुकान खोलने की अनुमति होनी चाहिए।



Related