लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव से पहले नए नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिसका संकेत उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए दिया है।
मौर्य ने ट्वीट कर एलान करते हुए कहा है कि, अयोध्या और काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है। उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि इस बार भी भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे के सहारे चुनावी रण को जीतना चाहती है।
डिप्टी सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि , ”अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने जय श्रीराम, जय शिव शम्भू और जय श्री राधे कृष्ण हैशटैग भी लगाया।”
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है
मथुरा की तैयारी है #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 1, 2021
ट्वीट के अनुसार अयोध्या में बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि का विवाद सुलझने के बाद अब भाजपा, मथुरा में भव्य मंदिर बनाने की तैयारी में है।
कृष्ण जन्मभूमि विवाद
मथुरा में दावा किया जाता है कि कृष्ण जन्मभूमि के ऊपर शाही ईदगाह मस्जिद बनाई गई है। साधु-संतों के अनुसार मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर यहां मस्जिद का निर्माण कराया था। जिसे लेकर यह विवाद अब तक कायम है।
वहीं इस जमीन से शाही ईदगाह को हटाने की मांग करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति, नारायणी सेना नामक कई संगठनों समेत कई लोगों ने मथुरा की जिला एवं सिविल जज की अदालत में वाद दाखिल किए हैं। इसी तरह काशी के विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी विवाद जारी है।
पीएम द्वारा 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब पीएम मोदी 3 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जिस दौरान उद्घाटन में देशभर के साधु संत और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
जिस खास समारोह के बारे में बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरह अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से देश ही नहीं, पूरी दुनिया के राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई, उसी तरह उसी तरह बाबा विश्वनाथ के भव्य मंदिर का कॉरिडोर बना है।
जिस बयान के बाद ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का यह ट्वीट सामने आया है।