नशे में टुन्न मिला कोरोना पॉजिटिव युवक, 1 घंटे तक चला ड्रामा

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गायब हुआ युवक 12 घंटे के बाद नशे की हालत में मिला। करीब एक घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किसी तरह युवक को काबू में किया और फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

फर्रुखाबाद। कोरोना संक्रमित  पाए जाने के बाद गायब हुआ युवक 12 घंटे के बाद नशे की हालत में मिला। करीब एक घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किसी तरह युवक को काबू में किया और फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

दरअसल जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के गंगा नगर मोहल्ले का रहने वाले एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसकी सूचना जैसे ही उसे दी गई वह अपने घर से गायब हो गया। इसकी सूचना जब जिला प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया और युवक की तलाश की जाने लगी, लेकिन युवक नहीं मिला। वहीं मोहल्ले के लोग भी युवक की तलाश में लगे रहे। शनिवार देर रात मोहल्ले के लोगों ने युवक को बाइक पर देखा तो उसे रोका और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से जैसे ही बात की तो पता चला किवह शराब के नशे में हैं। इस बीच युवक ने जमकर हंगमा मचाया और अस्पताल जाने को तैयार नहीं था। एक घंटे से ज्यादा चाले इस ड्रामे के बाद जब एम्बुलेंस आई तो युवक ने बैठने से मना कर दिया। पुलिस युवक को समझाती रही लेकिन उसने एक न सुनी और हंगामा करता रहा। सदका के बीच हो रहे इस हंगामे की वजह से फर्रुखाबाद-बरेली रोड पर तक़रीबन आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया और लोग दहशत में अपनी छतों पर चढ़ गए। इसके बाद स्वस्थ्य कर्मियों ने जबरन उसे एम्बुलेंस में बैठाया और अस्पताल ले गए।

First Published on: June 21, 2020 7:01 AM
Exit mobile version