धान खरीद को लेकर किसान और केंद्र प्रभारी में मारपीट, केस दर्ज


शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले में धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

पुलिस उपाधीक्षक (पुवायां) नवनीत कुमार नायक ने बताया कि मुकीमपुर गांव के रहने वाले किसान चरणजीत सिंह ने पुवायां धान क्रय केंद्र पर अपना धान तौलवाया और उसके बाद जब वह केंद्र प्रभारी आशीष सिंह के पास रसीद लेने गये तो प्रभारी ने उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद किसान पक्ष से भी मारपीट की गई।

नायक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किसान तथा केंद्र प्रभारी आदि के बीच हाथापाई होते दिख रही है। किसान चरणजीत की ओर से तथा केंद्र प्रभारी आशीष सिंह की ओर से मिली तहरीर के आधार अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।

बताया जाता है कि बचाव को आए कुछ आढ़तियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। किसी किसान ने मारपीट की वीडियो क्लिप बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। देर शाम तक कोतवाली में पंचायत चली, लेकिन बात न बनी। दोनों पक्षों के कार्रवाई पर अड़ जाने पर पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीसीयू केंद्र प्रभारी आशीष सिंह की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि मुकीमपुर के किसान चरनजीत सिंह व उनके पुत्र हरपाल सिंह तीन चार अन्य लोगों के साथ आए। सरकारी अभिलेख फाड़ते हुए लैपटॉप तोड़ दिया। तौल कर रहे धर्मगदापुर जप्ती निवासी अनुराग जाटव के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की।

वहीं, किसान चरनजीत सिंह ने तहरीर में बताया कि मंडी के पीसीयू केंद्र पर 287 क्विटल 60 किलो धान तुलवाया था। लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी व ठेकेदार ने 6-आर प्रपत्र नहीं दिया गया। जब दोबारा केंद्र प्रभारी आशीष सिंह व ठेकेदार महेश पाल सिंह के पास 6-आर लेने गए तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर जेब में रखे एक हजार रुपये लूट लिए।



Related