
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने के मामले में दो ट्विटर हैंडलर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है। महाकुंभ क्षेत्र की अखाड़ा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।बीएनएस की धारा 298 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज कराया गया।
इंजीनियर सूरज कुमार और एडवोकेट नाज़नीन अख्तर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर महाकुंभ क्षेत्र में एक बच्ची और कुछ साधुओं की झूठी खबर बनाने वाले वीडियो पोस्ट किए थे।
वीडियो के जरिए दावा यह किया था कि अखाड़े से जुड़े हुए साधु इस बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले जा रहे थे। महाकुंभ क्षेत्र की अखाड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्र की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। महाकुंभ क्षेत्र की पुलिस के दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश में जुटी है।
ट्विटर हैंडल के यूआरएल के जरिए आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। महाकुंभ क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण के मुताबिक इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।