
चित्रकूट। प्रदेश के चित्रकूट जिले में मानिकपुर थाना क्षेत्र के हनुआ गांव में एक चरवाहे की अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल ने बताया, जंगल में बकरी चराने गए हनुआ गांव के मजरा बजहापुरवा के युवक राजू उर्फ साधू यादव (22) की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई और शव रेल पटरी पर फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने रविवार को राजापुर मोड़ के पॉवर हाउस के पास से दुलुआ, सुरेश यादव, कल्लू, लहूरा और घनश्याम आरख को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया, गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बकरी चोरी के खुलासे के डर से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। एसपी ने बताया, एक सितंबर को जंगल में बकरी चराने गए राजू यादव का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और छह सितंबर को उसका शव डढ़वा पुरवा के पास रेल पटरी पर पाया गया था। उसकी हत्या धारदार हथियार से हमला कर की गई थी।