गाजियाबाद श्मशान हादसाः भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी निर्माण के भेंट चढ़ गए लोग-अखिलेश

मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
उत्तर प्रदेश Updated On :

गाजियाबाद। गाजियाबाज जिले के मुरादनगर में हुए दर्दनाक श्मशान से को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस हादसे के लिए पूर्व सीएम ने निर्माण को लेकर नौकरशाही में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि हादसे में मारे गए लोग भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी निर्माण की भेट चढ़ गए हैं।

यादव ने ट्वीट कर आरोप लगायाा, ” भाजपा सरकार निरर्थक बहसबाजी में देश को न उलझाए और सामने आकर किसान आंदोलन में लगातार बढ़ती किसानों की मृत्यु व आत्महत्या पर सार्थक बहस करे, साथ ही आज मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मरने वाले उन लोगों की भी ज़िम्मेदारी ले जो भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी निर्माण की भेंट चढ़ गए हैं।”

पीएम और रक्षा मंत्री ने जताया दुःख

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भीदुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि, “उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुःख व्यक्त किया है।

मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की

इस मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और राज्य सरकार से मामले में जांच कराने की मांग की है।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा “उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से 23 लोगों की मौत की घटना अति दर्दनाक और कष्टदायक है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना की सही एवं समय से जांच कराए। दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए।”



Related