हाथरस बलात्कार मामलाः योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, घटना के खिलाफ उबल रहा यूपी


पीड़िता का अंतिम संस्कार घर वालों के मर्जी के खिलाफ और परिवार वालों को घरों में जबरदस्ती रोककर कर दिया गया। इस आरोप की सत्यता से जुड़े सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी है जिसमें पीड़िता की मां अपनी बेटी की चेहरा अंतिम बार देखने के लिए शव को उसे सौंपने के लिए चीखती रही है, लेकिन पुलिस उसकी एक नहीं सुनी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। हाथरस में युवकी के साथ हुए बलात्कार और फिर युवती की मौत के बाद परिजनों के गैरमौजूदगी में पुलिस द्वारा शव का जबरदस्ती अंतिम संस्कार करने के बाद दिल्ली-लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन जारी है। इस घटना के खिलाफ  कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है और पुलिस की इस हरकत के खिलाफ दिल्ली व यूपी सहित कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन किया है।

पुलिस के रवैये के खिलाफ लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलो में विरोध प्रदर्शन कर रहे यूपी कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार लल्लू सहित पार्टी के कई नेताओं और हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के खिलाफ आम आदमी पार्टी और सिविल सोसायटी के भी हजारों लोगों ने राजधानी लखनऊ सहित अन्य कई जिलों में प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके कारण उनको पुलिस की ज्यादतियों का सामना करना पड़ा है।

बेटी चेहरा अंतिम बार देखने को चीखती रही मां, पर पुलिस…
पीड़िता की मौत के बाद परिवार के लाख विरोध के बाद भी उनकी अनुपस्थिति में शव का अंतिम संस्कार रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच में कर दिया गया। पीड़िता का अंतिम संस्कार घर वालों के मर्जी के खिलाफ और परिवार वालों को घरों में जबरदस्ती रोककर कर दिया गया। इस आरोप की सत्यता से जुड़े सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी है जिसमें पीड़िता की मां अपनी बेटी की चेहरा अंतिम बार देखने के लिए शव को उसे सौंपने के लिए चीखती रही है, लेकिन पुलिस उसकी एक नहीं सुनी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उधर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि युवती का अंतिम संस्कार बीती रात दो बजे परिजनों की सहमति से पुलिस बल के साथ किया गया।

पहले भी लड़की की अस्मत लूटने की हुई थी कोशिश
इस घटना से जुड़ा लड़की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया गया है कि लड़की ने मौत से पहले अंतिम बार किसी रिपोर्टर को अपने साथ हुई ज्यादती के बार में बताया था। सामाचार चैनल न्यूज24 की तरफ से जारी इस वीडियों में लड़की को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि उसके साथ पहले भी बलात्कार की कोशिश की गई थी, लेकिन वह बच गई, लेकिन इस बार दरिंदों के चंगुल से वह नहीं बच पायी है और अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी। लड़की इस वीडियो में बलात्कारियों का सीधे-सीधे नाम भी ले रही है।

प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से पीटने में जुटी पुलिस
दिल दहला देने वाली इस वारदात के विरोध में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं विरोध को दबाने के लिए यूपी पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और पुलिस ने कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को बर्बर तरिके से पीटती दिखाई दे रही है। इस घटना के खिलाफ यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर योगी सरकार पर लापरवाही आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर के मुताबिक लड़की ने अपने साथ बलात्कार की वारदात के बारे में पुलिस को पहले कुछ नहीं बताया था मगर बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में उसने आरोप लगाया कि संदीप, रामू, लवकुश और रवि नामक युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था। विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करते हुए उसका गला दबाया था।

नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं”

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा
हाथरस मामले में घिरती नजर आने वाली यूपी सरकार ने पीड़िता के मौत के सम्बन्ध में SIT का गठन कर दिया है। सीएम योगी ने हाथरस की घटना के लिये दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किये गये एक ट्वीट के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना की जांच के लिये तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गयी है, जिसमें अध्यक्ष सचिव गृह, भगवान स्वरूप होंगे जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्रप्रकाश व सेनानायक,पीएसी आगरा, पूनम सदस्य होंगे।

एसआईटी अपनी रिपोर्ट सात दिन में पेश करेगी।’ मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किये गये अन्य ट्वीट के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं।’



Related