पुलिस मुठभेड में हिस्ट्रीशीटर अपराधी घायल

गोरखपुर जिले के बांसगांव थानाक्षेत्र में बेलीपार रोड पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

गोरखपुर। उत्तर पदेश के गोरखपुर जिले के बांसगांव थानाक्षेत्र में बेलीपार रोड पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ मध्यरात्रि के बाद मंगलवार दो बजे के लगभग हुई । हिस्ट्रीशीटर अपराधी का नाम राधे यादव है और वह जिले के दस शीर्ष अपराधियों की सूची में शामिल है । उस पर 25 हजार रूपये का इनाम था । गुप्ता ने बताया कि यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं । उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं । उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि मुठभेड के दौरान बांसगांव थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह और दो कांस्टेबल भी घायल हो गये।

First Published on: July 28, 2020 2:41 PM
Exit mobile version