गाजियाबाद में प्रदूषण फैलाने वाले प्रतिष्ठानों पर लगा एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना

गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) उपायों के तहत जुर्माना लगाया जा रहा है।

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) उपायों के तहत जुर्माना लगाया जा रहा है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा गठित एक समिति के आदेशों का पालन कर रहा है।

अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी आर के सिंह ने अब तक 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। गाजियाबाद नगर निगम समेत शॉपिंग मॉल और अस्पताल जैसे 17 प्रदूषण फैला रहे प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया।

First Published on: November 17, 2021 10:13 AM
Exit mobile version